आइकॉनिक कार: फोर्ड एंडेवर ने टोयोटा फॉर्च्यूनर को दी थी कड़ी टक्कर
फोर्ड मोटर्स की आइकॉनिक कार एंडेवर लग्जरी SUV भारत में कंपनी की दमदार पेशकश थी। इसने टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर दी और कई मौकों पर यह अपने सेगमेंट में सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए बिक्री में सबसे आगे निकल गई। इस 7-सीटर SUV को 2003 में लॉन्च किया गया था। प्रभावशाली लुक और सड़क पर दमदार उपस्थिति के कारण यह जल्द हिट हो गई। एक लंबा हुड, बॉक्सी आकार, लंबाई और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस इसकी खासियत रही थी।
कई प्रीमियम फीचर्स से लैस था केबिन
फोर्ड एंडेवर का केबिन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आरामदायक भी था, जिसमें आधुनिक डैशबोर्ड, गद्दीदार सीटें, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते थे। साथ इसमें सिगरेट लाइटर, ड्यूल-जोन AC, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर वाइपर और डिफॉगर की सुविधा भी दी गई। सुरक्षा के लिए इसमें 2 फ्रंट एयरबैग के अलावा एक कोलैप्सिबल स्टीयरिंग व्हील, 4-चैनल ABS, EBD की सुविधा दी गई थी। SUV को 2.5-लीटर इंजन के साथ 17.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर उतारा गया था।