आइकॉनिक कार: दमदार लुक के कारण कारों की भीड़ में अलग नजर आती थी शेवरले क्रूज
जनरल मोटर्स (GM) की आइकॉनिक कार शेवरले क्रूज को भारत में शानदार सफलता मिली थी। इसमें सभी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम इंटीरियर और बेहतरीन क्वालिटी थी। दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने के बाद 2009 में इसे देश में लॉन्च किया गया। आक्रामक फ्रंट ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स क्लस्टर के साथ मिले दमदार डिजाइन के कारण क्रूज कारों की भीड़ में अलग नजर आती थी, जिसे दरवाजों पर फेंडर्स और कैरेक्टर लाइन्स से मस्कुलर लुक दिया गया था।
2017 में बंद हुई भारत में इस कार की बिक्री
शेवरले क्रूज में 1998cc का दमदार डीजल इंजन दिया गया, जो 184 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम था। यह सेडान 9.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती थी। इसके ऑल-ब्लैक केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल की सुविधा मिलती थी। इस गाड़ी को ABS, ड्यूल एयरबैग्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया था। 2017 में बंद हुई इस कार की कीमत 13.75 लाख रुपये से शुरू होती थी।