आइकॉनिक कार: नए फीचर्स के साथ मारुति एस्टीम की टक्कर में उतारी गई थी देवू सिएलो
दक्षिण कोरियाई कंपनी देवू मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी आइकॉनिक कार सिएलो के साथ दस्तक दी थी। देश में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी एस्टीम की टक्कर में इस सेडान कार को 1995 में लॉन्च किया गया, जिसकी खासियतों ने ग्राहकों को ताजा हवा के झोंके का अहसास कराया। एस्टीम के समान कीमत पर बड़े इंटीरियर और शानदार फीचर्स ने इस कार को उन खरीदारों में लोकप्रिय बना दिया, जो एक शानदार स्टेटस सिंबल की तलाश कर रहे थे।
दमदार पावरट्रेन के साथ पेश हुई थी सिएलाे
देवू सिएलो को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 75hp और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। यह उस वक्त की सेडान कारों में इसे सबसे शक्तिशाली बनाता था। यह देश की उन पहली कारों में से एक थी, जो फ्यूल इंजेक्शन और 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आई थी। इसके केबिन में सेंटर-माउंटेड स्पीडोमीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेडियो-कैसेट प्लेयर और क्लाइमेट कंट्रोल नॉब्स दिया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 5.46 लाख रुपये रखी गई थी।