आइकॉनिक कार: कॉन्टेसा पहली मस्कुलर कार के रूप में हुई लोकप्रिय
क्या है खबर?
हिंदुस्तान मोटर्स की आइकॉनिक कार कॉन्टेसा देश में पहली सुपर लग्जरी गाड़ी रही है।
यह बॉलीवुड फिल्मों में खासी लोकप्रिय हुई। वॉक्सहॉल विक्टर FE/VX पर आधारित कॉन्टेसा को 1984 में उतारा गया था।
पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध हाेने वाली यह पहली कार रही थी।
बॉक्सी डिजाइन और रियर-व्हील-ड्राइव फॉर्मेट के कारण इसे मस्कुलर कार भी कहा गया।
फ्रंट और बैक साइड में लंबी, डबल हेडलाइट और लोवर सीटींग पोजीशन, इसे उस समय मौजूद अन्य गाड़ियों से अलग बनाती थी।
नया अवतार
कॉन्टेसा को इलेक्ट्रिक रूप में लाने की तैयारी
कॉन्टेसा में 4ZB1 पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 125 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ती थी।
1990 में इसे इसुजु के 2.0 लीटर 4FC1 इंजन के साथ उतारा गया, जिसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटे थी।
फोर्ड, फिएट, टाटा की दमदार कारें आने के बाद इसकी डिमांड कम होती गई और 2002 में कंपनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया।
इस लग्जरी कार की लॉन्च के समय कीमत 83,437 रुपये रखी गई। अब कॉन्टेसा काे इलेक्ट्रिक रूप में लाने की तैयारी है।