Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले ऑप्ट्रा मैग्नम दमदार डीजल इंजन के साथ रही थी लोकप्रिय सेडान 
शेवरले ऑप्ट्रा मैग्नम को 2007 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: ट्विटर@WremboApp)

आइकॉनिक कार: शेवरले ऑप्ट्रा मैग्नम दमदार डीजल इंजन के साथ रही थी लोकप्रिय सेडान 

Jul 12, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार शेवरले ऑप्ट्रा मैग्नम शानदार मिड-साइज सेडान रही है। यह गाड़ी बेहतर ड्राइविंग, शानदार डिजाइन और फीचर्स के चलते देश में लोकप्रिय हुई थी। अमेरिकी कंपनी ने 2000 में पेश की गई शेवरले ऑप्ट्रा की कमियों को दूर करते हुए डीजल इंजन के साथ ऑप्ट्रा मैग्नम को 2007 में लॉन्च किया था। इसे रियर और फ्रंट एंटी-रोल बार के साथ मैकफर्सन स्ट्रट्स के साथ पेश किया इसे 2600mm के व्हीलबेस के साथ लाया गया था।

खासियत

ऑप्ट्रा मैग्नम मैग्नम में मिलते थे ये फीचर्स 

ऑप्ट्रा मैग्नम को 1.6 लीटर DOHC पेट्रोल और दमदार 2.0-लीटर TCDI डीजल इंजन में पेश किया गया था। पेट्रोल इंजन 12.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता था, जबकि डीजल इंजन को यह गति हासिल करने में 10.2 सेकेंड लगती थी। यह की-लेस एंट्री, 2 DIN CD MP3 सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर आर्मरेस्ट और 2 एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस थी। 2012 में बंद हुई इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।