आइकॉनिक बाइक: TVS विक्टर शानदार लुक और माइलेज के चलते हुई थी जबरदस्त हिट
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर की आइकॉनिक बाइक विक्टर 2000 के दशक में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक थी। TVS विक्टर को 2002 में लॉन्च किया गया। बॉक्सी डिजाइन, शानदार माइलेज और आरामदायक राइडिंग के चलते इसे 'मोर स्माइल पर आवर' टैगलाइन के साथ बेचा गया। यह लोगों को इतनी पसंद आई कि शुरू के 18 महीने में इसने बिक्री में 4 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया। हर महीने इसकी करीब 40,000 यूनिट बिकती थी।
स्पोर्टी लुक में आती थी विक्टर
TVS विक्टर पहली स्वदेशी रूप से विकसित बाइक थी, जिसके लिए विज्ञान मंत्रालय से 2002 में टेक्नोलॉजी पुरस्कार भी प्रदान किया गया। शार्प और स्लीक लाइंस के साथ विक्टर को स्पोर्टी लुक दिया गया था। दोपहिया वाहन में बिकनी फेयरिंग में बड़ी हेलोजन हेडलाइट, पायलट लैंप, बल्ब टेललाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक और सस्पेंशन के लिए आगे ऑयल-डैम्प्ड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक स्प्रिंग दी गई।
बाइक देती थी 85 किमी/लीटर का जबरदस्त माइलेज
TVS विक्टर में 109.7cc, सिलेंडर सिंगल एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 8.1bhp की पावर और 8.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया, जिसमें ऑल-डाउन-शिफ्ट पैटर्न का इस्तेमाल किया गया। यह सेटअप बाइक को जबरदस्त 85 किमी/लीटर का माइलेज देती था। इस बाइक का प्रोडक्शन 2007 में बंद कर दिया गया। हालांकि, कंपनी ने इसे अपडेट कर 2016 में फिर से 49,188 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था।