आइकॉनिक बाइक: सुजुकी समुराई 'नो प्रॉब्लम' बाइक नाम से हुई थी मशहूर
सुजुकी और TVS मोटर की साझेदारी में पेश की गई आइकॉनिक बाइक सुजुकी समुराई 1990 के दशक में युवाओं की पसंदीदा बाइक रही थी। आकर्षक लुक, पावर, माइलेज और स्पीड इसे लोकप्रिय बनाते थे। 1993 में लॉन्च हुई यह बाइक TV विज्ञापन के बाद 'नो प्रॉब्लम' बाइक के नाम से मशहूर हो गई। जापान की योद्धाओं की एक जाति 'समुराई' के नाम पर शक्तिशाली योद्धा की संज्ञा देते हुए इस दोपहिया वाहन का नाम उसी पर रखा गया था।
ऐसा था सुजुकी समुराई का लुक
सुजुकी समुराई कम्यूटर बाइक को हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ स्टाइलिश रेट्रो लुक मिलता था, जिसमें गोलाकार हलोजन हेडलैंप दिया गया था। दोपहिया वाहन में आरामदायक राइडिंग के लिए सिंगल सीट लेआउट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता था। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक ऑयल शॉक एब्जॉर्बर था, जबकि रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और कॉइल एक्स स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म आता था। बाइक में ब्रेकिंग के लिए स्पोक रिम्स व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिए गए थे।
समुराई में मिलता था शक्तिशाली टू-स्ट्रोक इंजन
सुजुकी समुराई में 98.2cc, टू-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता था, जो 7.8bhp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। इस इंजन के साथ बाइक 50 किमी/लीटर से अधिक का माइलेज देती थी और इसकी अधिकतम गति 85 किमी/घंटा रही थी। इसमें लाल, काले और हरे रंग का विकल्प मिलता था। 2004 में बंद हुई इस बाइक का पुराना मॉडल 30,000 रुपये के आस-पास कीमत पर खरीदा जा सकता है।