आइकॉनिक बाइक: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 535 रही थी देश की पहली कैफे रेसर
रॉयल एनफील्ड की आइकॉनिक बाइक कॉन्टिनेंटल GT 535 देश की पहली कैफे रेसर बाइक थी। यह उस वक्त की सबसे शक्तिशाली और महंगी बाइक थी। कंपनी की फ्लैगशिप बाइक को 2013 में लॉन्च किया था, जिसे लाल, पीले, हरे और काले रंग में बेचा गया। सिंगल सीट, स्पॉर्टी रियर काउल के साथ आकर्षक लुक वाली इस बाइक ने युवाओं का दिल जीत लिया। साथ रेट्रो क्लासिक डिजाइन से हटकर कंपनी के लिए नई डिजाइन शैली के लिए रास्ता खोल दिया।
ऐसा था कॉन्टिनेंटल GT 535 का लुक
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 535 काे ट्यूबलर डबल-क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया था। इसका डिजाइन 1960 के दशक में पेश हुई कॉन्टिनेंटल GT 250 से मिलता-जुलता था, लेकिन इसे आधुनिक टच दिया गया था। कैफे रेसर में एक लंबा फ्यूल टैंक, रियर-सेट फुटपेग और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ सही स्टाइल मिलती थी। साथ ही यह दोपहिया वाहन गोल हेडलैंप, सीट पर कंट्रास्ट सिलाई, छोटे बार-एंड एंटी-ग्लेयर मिरर, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ आता था।
कॉन्टिनेंटल GT 535 में था पावरफुल इंजन
कॉन्टिनेंटल GT में पावरफुल 535cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 29.1bhp की पावर और 44Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। यह पावरट्रेन बाइक को 140 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलते थे, जबकि ब्रेकिंग के लिए एल्यूमीनियम स्पोक व्हील पर ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक दिए गए। 2018 में बंद हुई इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रही थी।