आइकॉनिक बाइक: कावासाकी बजाज KB 100 के नए फीचर्स ने मचा दी थी हलचल
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज और कावासाकी की साझेदारी में भारतीय बाजार में कावासाकी बजाज KB 100 पहली बाइक थी। इस आइकॉनिक बाइक के अलग डिजाइन और उस वक्त में नए फीचर्स ने ऑटोमोबाइल जगत में अलग छाप छोड़ी थी। इस टू-स्ट्रोक दोपहिया वाहन को 1986 में लॉन्च किया गया था। टीवी विज्ञापन में 'ओन चीता' टैगलाइन के साथ दिखाई गई KB 100 को उस वक्त की लोकप्रिय यामाहा RX 100 और सुजुकी AX100 का अच्छा विकल्प माना जाता था।
सेगमेंट में पहली बार मिले थे कई फीचर
कावासाकी बजाज KB 100 को कावासाकी की लोकप्रिय बाइक KH125 के डिजाइन के साथ डबल क्रैडल स्टील फ्रेम पर बनाया गया था। इसमें चौकोर स्टेनली सील-बीम हेडलैंप, टेललाइट, लंबा फ्यूल टैंक और आरामदायक सीट मिलती थी। यह एर्गोनॉमिक रूप से बाकी प्रतिद्वंद्वी बाइक्स से बेहतर थी, जिस कारण इसमें स्टेबिलिटी और कंट्रोल जबरदस्त था। बाइक टैकोमीटर, फ्यूल गेज और इनबिल्ट इग्निशन के साथ एक सेंट्रल लॉक की सुविधा सेगमेंट में पहली बार मिली थी।
इंजन के अंदर आता था कार्बोरेटर
कावासाकी बजाज KB 100 को 99.70 cc, 2 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, रोटरी डिस्क वैल्यू, पूर्ण-एल्यूमीनियम इंजन के साथ उतारा गया था, जिसमें अंदर कार्बोरेटर रखा गया था। यह इंजन इसे 10.5bhp की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क देता था और ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। बाइक 100 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार पर दौड़ सकती थी। 1996 में बंद हुई इस बाइक की इस बाइक की कीमत उस वक्त 15,000 रुपये के करीब रही थी।