आइकॉनिक बाइक: क्लासिक रेसिंग बाइक के शौकीनों की पसंद रही है जावा 350 ट्विन
देश में क्लासिक बाइक चलाने के शौकीनों के बीच जावा कंपनी की आइकॉनिक बाइक जावा 350 ट्विन का आज भी जलवा बरकरार है। रेट्रो लुक, आसान हैंडलिंग और गजब की फुर्तीली इस बाइक को वर्तमान में भी कई लोग चलाना पसंद करते हैं। इस बाइक का निर्माण भारत में नहीं किया गया, बल्कि इसे आइडियल जावा कंपनी ने 1950 के दशक में चेकोस्लोवाकिया से आयात कर बेचा था। इस दोपहिया वाहन की अभी भी सैकेंड-हेंड बाजार में मांग रहती है।
क्लासिक लुक के साथ आती थी जावा 350 ट्विन
जावा 350 ट्विन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी की अन्य क्लासिक बाइक्स के समान ही इसका फ्रंट लुक था। गोलाकार हेलोजन हेडलाइट और उसके शीर्ष पर स्पीडोमीटर लगा होता था। कम ऊंचाई वाली सिंगल-पीस सीट इसे चलाने में आसान बनाती थी। अन्य बाइक्स की तुलना में इसका किक लीवर बाईं तरफ आता था, जो गियर लीवर का भी काम करता था। बाइक लाल पेंट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और दो एग्जॉस्ट पाइप के साथ काफी आकर्षक नजर आती थी।
बाइक 3.8 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार
जावा 350 ट्विन में 343cc, 2-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया था, जाे 5,250rpm पर 26bhp की पावर पैदा करता था। कंपनी का दावा था कि यह बाइक 132 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है और महज 3.8 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार की पकड़ लेती थी। यह बाइक यामाहा RD350 को टक्कर देती थी और रेसिंग बाइक के शौकीनों के लिए अच्छा विकल्प रही थी। सैकेंड-हेंड बाजार में बाइक की कीमत आज भी 60,000 रुपये से ज्यादा है।