आइकॉनिक बाइक: हीरो बैज के साथ आने वाली पहली बाइक थी इंपल्स
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की आइकॉनिक बाइक इंपल्स देश की पहली ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक थी।
यह जापानी कंपनी होंडा के साथ साझेदारी खत्म होने के बाद हीरो बैज पाने वाली पहली बाइक थी। 2011 में हीरो इंपल्स के साथ कंपनी ने नए ऑन-ऑफ रोड सेगमेंट की भी शुरुआत की थी।
इस बाइक में वो सब कुछ था, जो मुश्किल रास्तों पर सवारी को आसान और आरामदायक बनाता था और इसके लिए इसमें 245mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया।
फीचर
ऐसा था इंपल्स का डिजाइन
हीरो इंपल्स को डबल-क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया था, जिसमें चोंच की तरह बाहर निकले लंबे और काले मडगार्ड के ऊपर एक ऊंचा हेडलैंप, पीछे बड़ी LED टेललाइट मिलती थी।
बाइक चौड़े हैंडलबार नक्कल-गार्ड के साथ आती थी और फ्यूल टैंक बड़े स्कूप से ढका हुआ था। इंपल्स में एक लंबी और ऊंची सीट के साथ चौड़ा हैंडलबार आरामदायक सावारी की सुविधा प्रदान करता था।
सस्पेंशन के लिए यह लॉन्ग-स्ट्रोक फ्रंट और हाई-प्रेशर गैस-चार्ज्ड रियर डैम्पर से लैस थी।
पावरट्रेन
इंपल्स में मिलता था दमदार पावरट्रेन
हीरो इंपल्स को 149.2cc, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया था, जो 13.2bhp की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था।
ट्रांसमिशन के लिए पावरट्रेन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। आगे की तरफ 19-इंच और पीछे 17-इंच की रिम मिलती थी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ऑल-मेटल ब्रेक ऑपरेटिंग पैडल में दांतेदार फिनिश दिया गया।
2017 में बंद हुए इस दोपहिया वाहन को 66,800 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया था।