आइकॉनिक बाइक: होंडा यूनिकॉर्न 150 रही थी 15 सालों तक पंसदीदा मोटरसाइकिल
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की आइकॉनिक बाइक यूनिकॉर्न 150 उसकी डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक पसंदीदा बाइक रही है। होंडा यूनिकॉर्न को 2004 में लॉन्च किया गया था और 16 सालों में इसकी 24 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं, जो इसकी विश्वासनीयता और लोकप्रियता पर मुहर लगाती है। यह आकर्षक डिजाइन, दमदार प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थी। होंडा ने इसे बजाज पल्सर और TVS अपाचे को टक्कर देने के लिए उतारा था।
इन सुविधाओं के साथ आती थी यूनिकॉर्न
होंडा यूनिकॉर्न को भारतीय सड़क परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। इसमें ड्यूल एयर जैकेट और एक डायमंड फ्रेम, वैकल्पिक सेल्फ-स्टार्टर के साथ स्पोक व्हील और किक स्टार्ट की सुविधा दी गई थी। इसके साथ ही नए ग्राफिक्स, क्लियर लेंस इंडीकेटर लैंप, एक ट्रिप मीटर और थोड़ा छोटा रियर ग्रैब रेल भी उपलब्ध था। शुरुआत में इसे ड्रम के साथ पेश किया गया था, लेकिन 2010 में इसे ABS और ड्रम ब्रेक के साथ अपडेट किया गया।
गजब का था बाइक का पिकअप
होंडा यूनिकॉर्न 150 को कंपनी ने 149.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा था, जो 13.3ps की पावर और 12.84Nm टॉर्क देने में सक्षम था। यह बाइक 5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी और 114 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी। दोपहिया वाहन 60 किमी/लीटर का अच्छा माइलेज भी प्रदान करती थी। 2020 में बदं हुई इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,633 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।