आइकॉनिक बाइक: 90 के दशक में यामाहा RX-Z रही थी युवाओं की शान की सवारी
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा की आइकॉनिक बाइक RX-Z भारत ही नहीं विदेशाें में भी काफी लोकप्रिय रही है। मोटोक्रॉस रेसिंग बाइक स्टाइल से मिलती-जुलती होने के कारण युवाओं में पंसदीदा रही है। यामाहा RX-Z को 1985 में वैश्विक स्तर पर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में लॉन्च किया गया था और 1987 में इसने भारतीय बाजार में दस्तक दी। इसे यामाहा RX100 के उत्तराधिकारी के तौर पर लाया गया और RX-135 का एडवांस वर्जन और RD-350 का छोटा रूप माना जाता था।
यामाहा RX-Z में मिलते थे ये फीचर्स
भारत में इस यामाहा RX-Z के लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण इसका डिजाइन और अगल स्टाइल थी, जो युवाओं को खासा पंसद आती थी। इसके हैडलाइट का लुक हीरो स्प्लेंडर बाइक जैसा लगता था और कम गूंजने वाला एग्जॉस्ट मफलर इस दोपहिया वाहन की खासियत रहा है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में सामान्य ड्रम ब्रेक मिलते थे। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्विंग आर्म के साथ ड्यूल शॉक्स दिए गए।
120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती थी ये बाइक
यामाहा RX-Z को RX 135 और RX-G के समान 132cc, 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था, जो 16 bhp की पावर और 12Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। इस सेटअप के साथ यह बाइक 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती थी। यह एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। 2011 में बंद हुई इस बाइक की कीमत 42,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।