आइकॉनिक बाइक: रॉयल एनफील्ड लाइटनिंग 535 ने देश में खोली थी क्रूजर बाइक्स के लिए राह
देश में असल टूरिंग क्रूजर बाइक की बात होगी तो पहला नाम रॉयल एनफील्ड लाइटनिंग 535 का आएगा। रॉयल एनफील्ड की इस आइकॉनिक बाइक को 1997 में लॉन्च किया गया था, जो फ्रिट्ज एग्ली कैफे रेसर पर आधारित थी। कंपनी ने इसे ओल्ड स्कूल डिजाइन से हटकर नए लुक में पेश किया। लंबे व्हीलबेस के साथ इसने एक नए सेगमेंट के लिए राह खोली, जिस पर रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड, कावासाकी बजाज एलिमिनेटर, यामाहा एंटायसर जैसी बाइक्स की एंट्री हुई।
मजबूत थी लाइटनिंग की बॉडी
रॉयल एनफील्ड लाइटनिंग 535 का बॉडी पैनल मेटल का बना था, जिसमें पिलियन बैकरेस्ट, एग्जॉस्ट हीट शील्ड और लोगो पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया था। इसमें रॉयल एनफील्ड की जगह केवल एनफील्ड का आकर्षक लोगो मिलता था। दोपहिया वाहन में ऊंचा हैंडलबार, स्कूप्ड सीट, आरामदायक राइडिंग स्टांस और रेक-आउट फ्रंट टूयरिंग के लिए डिजाइन किए गए थे। यह ड्यूल पेंट स्कीम में टीयर ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक के साथ आगे और पीछे पतले मडगार्ड के साथ आती थी।
शक्तिशाली इंजन के साथ आती थी ये बाइक
रॉयल एनफील्ड लाइटनिंग में शक्तिशाली 535cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 5,500rpm पर 26bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क पैदा करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह सेटअप बाइक को 125 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम था। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते थे। इस बाइक को 2003 में बंद कर दिया गया। उस वक्त इस बाइक की कीमत 63,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रही थी।