आइकॉनिक बाइक: हीरो होंडा CD-डाॅन का ग्रामीण इलाकों में रहा था जलवा
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (पहले हीरो होंडा) की CD सीरीज में CD-डाॅन एक और शानदार पेशकश रही है। किफायती और मजबूत होने के कारण ग्रामीण इलाकों में इस आइकॉनिक बाइक का जलवा रहा है। 2003 में लॉन्च के साथ ही हीरो होंडा CD-डाॅन ने कम्यूटर सेगमेंट में अपना दबदबा कायम कर लिया। इसने 1984 में पेश हुई लोकप्रिय बाइक हीरो होंडा CD 100 की विरासत को आगे बढ़ाया और भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया।
इन फीचर्स के साथ आती थी CD-डाॅन
हीरो होंडा CD-डाॅन स्टाइलिंग के मामले में साधारण नजर आती थी, लेकिन काले रंग पर स्टिकर के साथ आकर्षक लुक दिया गया था। बाइक में एक स्टाइलिश मफलर प्रोटेक्टर, स्पोक व्हील और गोलाकार हेडलैंप के साथ स्पीडोमीटर कंसोल मिलता था। बाइक चोरी से बचाने के लिए पैडलॉक की सुविधा भी दी गई थी। लंबी दूरी की सवारी के लिए चौड़ी सीट मिलती थी और वजन हल्का 107 किलोग्राम होने के साथ हैडलिंग आसान थी।
हीरो होंडा CD-डाॅन की कीमत थी 31,899 रुपये
हीरो होंडा CD-डाॅन को 97.2cc, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन के साथ उतारा गया था, जो 7.8ps की पावर और 7.7Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम थी। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। यह दोपहिया वाहन 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी और एक लीटर पेट्रोल में 87 किमी/लीटर दौड़ सकती थी। 2017 में बंद हुई इस दोपहिया वाहन को 31,899 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया था।