आइकॉनिक बाइक: हीरो होंडा एम्बिशन रही थी देश की पहली 135cc बाइक
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (पहले हीरो होंडा) ने भीड़-भाड़ भरी सड़कों पर आसान सवारी के लिए कई लोकप्रिय कम्यूटर बाइक्स भारतीय बाजार में उतारी हैं। इन्हीं में से हीरो होंडा एम्बिशन भी पसंदीदा बाइक्स में से एक रही थी। इस आइकॉनिक बाइक को 2002 में लॉन्च किया गया था। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी, जिसमें 125cc बाइक्स से ज्यादा पावर और 150cc से ज्यादा माइलेज मिलता था। इसे 'पावरफ्यूल' टैगलाइन के साथ बेचा गया।
CBZ से मिलता-जुलता था फ्रंट लुक
हीराे होंडा CBZ के बाद एम्बिशन 135 कंपनी की सबसे स्टाइलिश बाइक थी, जिसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए रेट्रो लुक में आधुनिक डिजाइन टच देते हुए पेश किया गया। शुरुआत में इसे राउंड शेप हेडलैंप के साथ लाया गया, लेकिन 2004 में हीराे होंडा CBZ की फेयरिंग के साथ अपडेट किया। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और पीछे स्विंग आर्म मिलते थे, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए।
माइक्रो प्रोसेसर इग्निशन सिस्टम से लैस थी बाइक
हीरो होंडा एम्बिशन को 133cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया, जो 11.2ps की अधिकतम पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया। यह एडवांस माइक्रो प्रोसेसर इग्निशन सिस्टम से लैस पहली बाइक थी, जो बेहतर पावर, पिकअप और माइलेज देता था। यह दोपहिया वाहन 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर दौड़ती थी। इसकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) थी और यह बजाज पल्सर से मुकाबला करती थी।