Page Loader
आइकॉनिक बाइक: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 रही थी युवाओं की पसंदीदा क्रूजर  
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 क्लासिक लुक के साथ आती थी (तस्वीर: एक्स/@BFL_AF)

आइकॉनिक बाइक: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 रही थी युवाओं की पसंदीदा क्रूजर  

Nov 10, 2023
09:07 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की एवेंजर रेंज क्रूजर बाइक्स भारतीय बाजार में जबरदस्त हिट रही हैं। इस रेंज की बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। 2018 में लॉन्च हुई इस आइकॉनिक बाइक ने लाइनअप में एवेंजर स्ट्रीट 150 की जगह ली थी। यह चमकदार लाल और काले रंग और नए डेकल्स के साथ आती थी, जिसकी स्टाइल एवेंजर स्ट्रीट 220 के समान थी। एवेंजर स्ट्रीट 180 का सीधा मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर 150 से था।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आती थी एवेंजर स्ट्रीट 180

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 को क्लासिक रोडस्टर डिजाइन के साथ नए जमाने की स्टाइल में पेश किया गया था। इसमें स्ट्रीट 220 जैसा LED DRL के साथ हेडलैंप, सिंगल पीस सैडल, ब्लैक अलॉय व्हील और पीछे की रबरयुक्त ग्रैब रेल जैसे फीचर्स भी दिए गए। दोपहिया वाहन में 13-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया और इसका वजन 150 किलोग्राम था। सस्पेंशन के लिए आगे फ्रिक्शन बुश और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क मिलते थे।

कीमत 

लॉन्च के समय एवेंजर स्ट्रीट 180 की कीमत: 83,475 रुपये

एवेंजर स्ट्रीट 180 में 178.6cc, सिंगल-सिलेंडर DTSi इंजन दिया गया था, जो 8,500rpm पर 15.5ps की पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम यूनिट मिलती थी। यह बाइक 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 16.39 सेकेंड का समय लेती थी। बंद हो चुकी इस बाइक को 83,475 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था।