हुंडई भारतीय बाजार में उतारेगी नई वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस, जानिए कब देंगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने पर काम कर रही है। इनमें क्रेटा EV, इंस्टर आधारित EV और i20 पर आधारित एक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में है। इन मॉडल्स के अलावा हुंडई अगली जनरेशन की वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस पेश करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कार निर्माता वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर भी बाजार का मूल्यांकन कर रही है।
2027 में आएगी नई ग्रैंड i10 निओस
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई जनरेशन की ग्रैंड i10 निओस 2027 के अंत तक भारत में आएगी। इसमें बदला हुआ फ्रंट फेसिया, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी नई सुविधाएं मिलने की संभावना है। पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें नया इंजन विकल्प भी मिल सकता है और शुरुआती कीमत मौजूदा माॅडल की 5.92 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
तालेगांव फैक्ट्री में होगा वेन्यू का निर्माण
नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू तालेगांव फैक्ट्री में निर्मित होने वाला पहला मॉडल होगा, जिसे जनरल मोटर्स से अधिग्रहित किया गया है। इसका उत्पादन अक्टूबर 2025 में शुरू होगा है। नई वेन्यू में मौजूदा प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्पों को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन इसमें क्रेटा और आगामी अल्कजार जैसे डिजाइन की झलक मिलेगी। इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।