Page Loader
हुंडई तमिलनाडु में करेगी 6,180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश, जानिए क्या है योजना 
हुंडई तमिलनाडु में 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

हुंडई तमिलनाडु में करेगी 6,180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश, जानिए क्या है योजना 

Jan 08, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने आज (8 जनवरी) को तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है। इस नए निवेश को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में हुंडई और तमिलनाडु सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह निवेश 2023 में 10 सालों के लिए घोषित किए गए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा होगा।

हाइड्र्रोजन कार 

हाइड्रोजन फ्यूल संचालित वाहनों को मिलेगा बढ़ावा 

हुंडई की ओर से घोषित किए नई निवेश राशि में IIT मद्रास के सहयोग से एक हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब के लिए 180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित वाहनों के लिए इन्क्यूबेशन सेल का निर्माण होगा। कंपनी वर्तमान में पेट्रोल, डीजल, CNG और बैटरी तकनीक वाले कार मॉडल पेश करती है, लेकिन नेक्सो नामक एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल SUV भी पेश करती है, जिसे तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रदर्शित किया गया था।

रोजगार 

निवेश से क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की संभावना 

हुंडई मोटर के प्रबंध निदेशक और CEO उन्सू किम ने कहा, "6,180 करोड़ रुपये का यह पर्याप्त निवेश तमिलनाडु में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है।" हुंडई का कहना है कि इस पहल से क्षेत्र में रोजगार पैदा होने के साथ कौशल विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और कौशल विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी।