Page Loader
हुंडई 2032 तक भारत में लाएगी 5 इलेक्ट्रिक कारें, SUV लाइनअप भी करेगी मजबूत
हुंडई 2032 तक भारत 5 इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई 2032 तक भारत में लाएगी 5 इलेक्ट्रिक कारें, SUV लाइनअप भी करेगी मजबूत

Aug 08, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने बताया है कि वह 2032 तक भारतीय बाजार में 5 इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी। इसके साथ ही कार निर्माता ने देश के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यहां के प्लाटों में बड़े पैमाने पर EV मॉडल का उत्पादन करने की योजना बनाई है। सबसे पहले हुंडई की सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स 2025 से स्थानीय बाजार के लिए छोटी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करेगी और फिर धीरे-धीरे विभिन्न EV मॉडल पेश करेगी।

योजना 

हुंडई SUV पोर्टफोलियो को भी करेगी मजबूत

हुंडई मोटर समूह के कार्यकारी अध्यक्ष यूइसुन चुंग के भारत दौरे के दौरान कंपनी ने EVs को लेकर अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा किया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता को उम्मीद है कि 2030 तक भारतीय बाजार में 50 लाख यात्री कारें बिकेंगी, जिनमें से 48 फीसदी SUVs और 30 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें होंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी SUV की पेशकश को मजबूत करने और EV लाइनअप का विस्तार की तैयारी कर रही है।

नई तकनीक 

कंपनी नई तकनीकों पर भी कर रही काम 

कार्यकारी अध्यक्ष चुंग ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से ग्राहकों की अपेक्षाओं से पहले कारों की समय पर डिलीवरी करने को भी कहा है। इसके अलावा कंपनी स्थानीय अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक नए टेस्टिंग प्लांट का निर्माण कर रही है। इसमें इलेक्ट्रिफिकेशन, ओटोनॉमस ड्राइविंग और स्थानीय भारतीय भाषाओं में आवाज पहचान की टेक्नोलॉजी पर काम होगा। साथ ही कंपनी देश में EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी योजना बना रही है।