हुंडई N-लाइन लाइनअप का करेगी विस्तार, जानिए कंपनी अधिकरी ने क्या कहा
हुंडई मोटर कंपनी अपनी N-लाइन रेंज के माध्यम से भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस कारों की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दक्षिण कोरियाई कार निर्माता देश में कई N-लाइन मॉडल उतारेगी ताकि स्पोर्टी कार खरीदने वाले वर्ग की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसे देखते हुए कंपनी ने i20 N-लाइन और वेन्यू N-लाइन के बाद 11 मार्च को तीसरा मॉडल हुंडई क्रेटा N-लाइन लॉन्च किया है।
हर साल बढ़ रही N-लाइन मॉडल की बिक्री
समाचार एजेंसी PTI से हुंडई के मुख्य परिचालन अधिकारी तरूण गर्ग ने कहा कि हुंडई N-लाइन मॉडल की भारत में हर साल बिक्री में वृद्धि हो रही है। कार निर्माता का दावा है कि उसने भारत में अब तक 22,000 N-लाइन बैज वाली कारें बेची हैं और उसे 2021 में 3,196, 2022 में 7,560 और 2023 में 9,718 खरीदार मिले। गर्ग ने कहा कि परफॉर्मेंस कारों की मांग बढ़ रही है और कंपनी शानदार मॉडल पेश करना चाहती है।
हर 1-2 साल में आएगा नया N-लाइन मॉडल
हुंडई अधिकारी ने कहा कि N-लाइन मॉडल कंपनी पर बहुत प्रभाव डाल रहे हैं क्योंकि जब यह कार सड़कों पर दिखती है तो लोग इनके स्पोर्टी लुक से प्रेरित होते हैं और उनकी भी कार खरीदने की इच्छा होती है। उन्होंने आगे कहा कि हुंडई आने वाले दिनों में भारत में और अधिक N-लाइन कारें लाएगी और हर 1-2 साल में एक नया मॉडल पेश होगा। हालांकि, हुंडई वरना का N-लाइन मॉडल लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।