हुंडई हाइब्रिड कार लाइनअप को करेगी दोगुना, जानिए क्यों उठाया यह कदम
हुंडई मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कमजोर पड़ती मांग को देखते हुए अपने हाइब्रिड कार लाइनअप को दोगुना करने की योजना बनाई है। इसके बाद लाइनअप में उसकी हाइब्रिड कारों की संख्या 14 तक पहुंच जाएगी। कंपनी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज के अलावा बड़ी और लग्जरी SUVs भी पेश करेगी। साथ ही दक्षिण कोरियाई कंपनी ने निवेशकों के रिटर्न को बढ़ावा देने की योजना के तहत 4 लाख करोड़ वॉन (300 करोड़ डॉलर) शेयर बायबैक की घोषणा की है।
हुंडई उतारेगी कई हाइड्रोजन कार
2024 निवेशक दिवस के मौके पर हुंडई ने अपनी आगामी रणनीति का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि उसने नई हाइब्रिड कारें पेश करने के साथ 2030 तक अपने इलेक्ट्रिक कार के प्रति वर्ष 20 लाख बिक्री के लक्ष्य को नहीं बदला है। इसके अलावा कार निर्माता उत्पादन को बढ़ावा देने और भविष्य की गतिशीलता के लिए हाइड्रोजन कारों, EV बैटरी और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में प्रगति करने के लिए अगले दशक में 121 लाख करोड़ वॉन खर्च करेगी।
900 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाली EV करेगी पेश
रेंज की चिंता से निपटने के लिए हुंडई अमेरिका और चीन में एक विस्तारित-रेंज इलेक्ट्रिक कार भी पेश करेगी, जो ड्राइविंग के दौरान ऑन-बोर्ड बैटरी को चार्ज रखने के लिए एक छोटे इंजन का उपयोग करेगी। यह कार एक बार चार्ज करने पर 900 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने में सक्षम होगी। बता दें, EV की घटती मांग को देखते हुए फोर्ड मोटर्स, पोर्शे और मर्सिडीज-बेंज ने भी अपनी योजनाओं को बदल दिया है।