मई में सबसे ज्यादा बिकी हुंडई वरना, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों की स्थिति
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की नई वरना अपने सेगमेंट में दूसरी कारों को पछाड़ते हुए मई के बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने हुंडई वरना की कुल 3,687 यूनिट्स बेची गईं, जो इसकी प्रतिद्वंदी कारों की बिक्री से दोगुनी है। इस दौरान फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी की क्रमश: 1,631, 1,695 और 1,532 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, पिछले साल मई में सिटी सेडान की 3,628 यूनिट्स बिकी थी।
कई फीचर्स से लैस है हुंडई वरना
हुंडई वरना की अच्छी बिक्री के पीछे इसमें मिलने वाले फीचर्स भी एक कारण हो सकता है। इसमें वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो हेडलाइट्स जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह ADAS, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और एक रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इस कार को 10.89 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है।