हुंडई वरना ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने इसी साल नई जनरेशन हुंडई वरना को भारतीय बाजार में उतारा है। अब ग्लोबल NCAP द्वारा इसका क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें कार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 स्टार प्राप्त किये हैं। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने अब तक अपने 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' प्रोग्राम के तहत 50 से अधिक कारों का क्रैश टेस्ट कर लिया है। आइये जानते हैं कि क्रैश टेस्ट नई वरना का प्रदर्शन कैसा रहा।
क्रैश टेस्ट में कैसा रहा हुंडई वरना का प्रदर्शन?
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में हुंडई वरना ने 34 में से 28.18 अंक प्राप्त करते हुए 87 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। कार ने साइड इफेक्ट, पोल से टकराव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। केबिन में सुरक्षा के मामले में कार को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं। बच्चों के सुरक्षा के मामले में कार ने 49 में से 42 अंक प्राप्त किये हैं।
कैसी दिखती है 2023 हुंडई वरना?
डिजाइन की बात करें तो 2023 हुंडई वरना देखने में काफी प्रीमियम लगती है। यह गाड़ी 4535mm लंबी और 1765mm चौड़ी है। इस सेडान कार का व्हीलबेस 2670mm है। साथ ही इस गाड़ी का बूटस्पेस 529 लीटर है। इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ा 'पैरामैट्रिक' ग्रिल, बम्पर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, बंपर के ऊपर चौड़े डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।
हाइब्रिड इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
हुंडई वरना सेडान कार को 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.5-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया है। इसमें कोई भी डीजल इंजन का विकल्प नहीं है। इस इंजन के साथ यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे है।
हुंडई वरना के केबिन में हैं ये फीचर्स
नई हुंडई वरना हाइब्रिड सेडान कार में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं। इस कार में मिरर लिंक कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही यात्रा के दौरान मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
इन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है वरना
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई हुंडई वरना में 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ADAS तकनीक, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनेटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट लॉक जैसे फीचर्स भी हैं।
क्या है हुंडई वरना की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हुंडई वरना सेडान कार को 10.96 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाली कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं। NCAP क्रैश टेस्ट में आमतौर पर फ्रंट इफेक्ट क्रैश टेस्ट और साइड इफेक्ट क्रैश टेस्ट किया जात है। साथ ही सीटबेल्ट की मजबूती, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेफ्टी असिस्ट के लिए दिए गए उपकरण, आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम की जांच होती है।