हुंडई वरना नए रंग विकल्प में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
हुंडई मोटर कंपनी ने नए रंग विकल्प के साथ वरना मिडसाइज सेडान लॉन्च की है। बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी की कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ गई है। हुंडई वरना में एक नया रियर स्पॉइलर और एक नई अमेजॅन ग्रे सिंगल-टोन पेंट स्कीम जोड़ी गई है। इसके अलावा यह टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फियरी रेड, टेल्यूरियन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड विकल्पों में उपलब्ध है।
जोड़ा गया है नया रियर स्पॉइलर
हुंडई वरना के फीचर्स की बात करें तों इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक एकीकृत 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा सामने हवादार और गर्म सीट्स, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी है। वरना में नया रियर स्पॉइलर जोड़ा है, जो कुछ हद तक आफ्टरमार्केट स्पॉइलर की तरह दिखता है और स्प्लिट स्पॉइलर होने का आभास देता है।
अब इतनी है वरना की कीमत
इस 5-सीटर सेडान में 3 पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115ps/144Nm), दूसरा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन (115ps/250Nm) और तीसरा 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) है। ट्रांसमिशन के लिए यह 7-स्पीड DCT के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। अब इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 17.47 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देती है।