
हुंडई वेन्यू का मार्च में कम हो गया वेटिंग पीरियड, अब जल्दी मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी की वेन्यू के लिए मार्च में वेटिंग पीरियड सामने आया है। इसके अनुसार, हुंडई वेन्यू के एंट्री-लेवल पेट्रोल E MT वेरिएंट के लिए 12 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है। हालांकि, अन्य पेट्रोल वेरिएंट पर यह घटकर 6 सप्ताह तक रह जाती है।
दूसरी तरफ, गाड़ी के डीजल वेरिएंट चुनने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 10 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह वेटिंग पीरियड पिछले साल 30 सप्ताह की तुलना में काफी कम हो गया है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है वेन्यू
हुंडई वेन्यू डार्क क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, किनारे पर रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs, अलॉय व्हील, पीछे कनेक्टेड LED टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ आती है।
वेन्यू में लेवल-2 ADAS तकनीक में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है।
इस महीने की शुरुआत में गाड़ी का नया एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट लॉन्च किया गया है।
कीमत
हुंडई वेन्यू की कीमत: 7.94 लाख रुपये
हुंडई वेन्यू में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन शामिल हैं।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड DCT यूनिट का विकल्प भी दिया गया है।
भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इस महीने आप वेन्यू को 30,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।