हुंडई वेन्यू का नया एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में वेन्यू का एक नया एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट लॉन्च किया है। नया नया बेस-स्पेक टर्बो वेरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेचा जाएगा। इसके अलावा, कार निर्माता ने हुंडई वेन्यू के S (O) टर्बो वेरिएंट में कई और सुविधाएं जोड़ी गई हैं। गाड़ी के S (O) टर्बो वेरिएंट में अब इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ड्राइवर और यात्रियों के लिए मैप लैंप की सुविधा भी मिलेगी।
नए एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
हुंडई वेन्य के एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट में 6 एयरबैग, TPMS, 8.0-इंच डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2-सीट रिक्लाइनिंग रियर सीट मिलती है। साथ ही लेटेस्ट कार में स्टोरेज के साथ ड्राइवर का आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, क्रूज कंट्रोल, ESP और ऑटोमैटिक हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में पीछे की ओर एक एग्जीक्यूटिव लोगो, बाहर गहरे रंग की क्रोम रेडिएटर ग्रिल असेंबली, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल-टोन 16-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
हुंडई वेन्य एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में आइडल स्टॉप एंड गो की सुविधा के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि अपडेटेड S (O) टर्बो MT वेरिएंट 10.75 लाख रुपये और S (O) टर्बो DCT की कीमत 11.86 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।