Page Loader
हुंडई वेन्यू की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम 
हुंडई वेन्यू की कीमत में इजाफा किया गया है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई वेन्यू की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम 

Jan 07, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने पिछले महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद जनवरी से इसे लागू कर दिया है। अब हुंडई वेन्यू की कीमत में हुई वृद्धि सामने आई है। अब यह गाड़ी 9,000 रुपये महंगी हो गई है। कार निर्माता ने E 1.2-लीटर पेट्रोल MT, S(O) 1.2-लीटर पेट्रोल MT, S(O)+ 1.2-लीटर पेट्रोल MT और एक्जीक्यूटिव 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल MT वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है वेन्यू 

हुंडई वेन्यू 12 वेरिएंट और 11 रंगों में डार्क क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, किनारे पर रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs, अलॉय व्हील, पीछे कनेक्टेड LED टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स से लैस है। वेन्यू में लेवल-2 ADAS तकनीक में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। नवंबर, 2024 में इस गाड़ी ने बिक्री में 6 लाख का आंकड़ा पार किया था।

कीमत 

इतनी है वेन्यू की कीमत 

वेन्यू में 3 इंजन विकल्प- 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन मिलते हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड DCT यूनिट का विकल्प दिया गया है। भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होकर 13.53 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कंपनी दूसरी जनरेशन की वेन्यू लाने की तैयारी कर रही है, जो तालेगांव प्लांट से निकलने वाला पहला मॉडल होगा।