
हुंडई वेन्यू iMT वेरिएंट बंद, अब ये मिल रहे विकल्प
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू के iMT वेरिएंट बंद कर दिए हैं। इस ट्रांसमिशन विकल्प को पहले 3 वेरिएंट S(O), SX(O) और SX(O) में पेश किया जाता था।
दरअसल, हाल ही में कंपनी ने 2023 हुंडई वेन्यू काे लॉन्च किया है, जिसमें iMT की जगह इन वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प जोड़ा है।
वेन्यू N-लाइन के N6, N8 और N8 वेरिएंट में भी अब DCT के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
अपडेटेड वेन्यू
ADAS तकनीक से साथ किया गया है अपडेट
कार निर्माता ने इस महीने की शुरुआत में हुंडई वेन्यू को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ अपडेट कर पेश किया था।
इसके स्टैंडर्ड और N-लाइन वेरिएंट में भी इस तकनीक की पेशकश की गई है।
लेवल-2 ADAS तकनीक में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
नई वेन्यू के डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया।
पावरट्रेन
ऐसा है नई वेन्यू का पावरट्रेन
नई हुंडई वेन्यू 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 118.3hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ADAS तकनीक के साथ अपडेट हुई इस लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट SX (O) की कीमत 13.33 लाख रुपये है।
इसके N-लाइन वेरिएंट को 12 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।