Page Loader
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च, बदलावों के साथ मिलते हैं ये फीचर
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च, बदलावों के साथ मिलते हैं ये फीचर

Sep 16, 2024
06:06 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में वेन्यू एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। इसे 3 वेरिएंट- S(O), SX और SX(O) में पेश किया है। वेन्यू एडवेंचर एडिशन को 4 मोनोटोन रंगों- रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे में पेश किया है। इसके अलावा 3 ड्यूल-टोन- ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे के विकल्प भी मिलेंगे। इससे पहले क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन उतारे गए थे।

बदलाव 

वेन्यू के एडवेंचर एडिशन में मिलते हैं कई बदलाव 

हुंडई वेन्यू के एडवेंचर एडिशन में ब्लैक स्किड प्लेट्स, डोर क्लैडिंग और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स के साथ एक मजबूत एक्सटीरियर मिलता है। इसमें एक्सक्लूसिव एडवेंचर बैजिंग के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक-पेंटेड रूफ रेल्स, ORVMs और शार्क-फिन एंटीना आकर्षक लुक देते हैं। केबिन में हल्के सेज ग्रीन रंग के इन्सर्ट के साथ ब्लैक एक्सेंट और मैचिंग हाइलाइट्स के साथ एडवेंचर एडिशन सीट्स दी हैं। इसके अलावा मेटल पैडल, 3D मैट और ड्यूल कैमरों के साथ एक डैशकैम भी है।

कीमत 

इतनी है वेन्यू एडवेंचर एडिशन की कीमत 

वेन्यू एडवेंचर एडिशन में 2 इंजन विकल्पों में उतारा गया है। इनमें एक 1.2 लीटर, पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 82bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT के साथ 118bhp और 172Nm का आउटपुट देने में सक्षम है। इसकी कीमत 10.15 लाख से शुरू होकर 13.38 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) तक जाती है। इससे पहले सनरूफ के साथ वेन्यू का E+ वेरिएंट लॉन्च किया गया था।