Page Loader
हुंडई ने एक्सटर और ऑरा को किया अपडेट, जानिए क्या मिला है नया 
हुंडई ने एक्सटर और ऑरा को अपडेट किया है

हुंडई ने एक्सटर और ऑरा को किया अपडेट, जानिए क्या मिला है नया 

Feb 08, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने एक्सटर और ऑरा नए वेरिएंट और फीचर अपडेट के साथ 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। हुंडई एक्सटर का नया SX टेक और ऑरा का कॉर्पोरेट वेरिएंट पेट्रोल और ड्यूल-सिलेंडर CNG विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने एक्सटर के S और S प्लस वेरिएंट में नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके बाद गाड़ी की कीमत में इजाफा हो गया है। आइये जानते हैं दोनों गाड़ियों में कौन-कौन से नए फीचर जोड़े गए हैं।

SX टेक 

 नए SX टेक वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर 

एक्सटर SX टेक में स्मार्ट चाबी के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ड्यूल-कैमरा डैशकैम, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बाय-फंक्शन सेटअप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलता है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लव बॉक्स और रियर वाइपर जैसी सुविधाएं नहीं हैं। एक्सटर के नए वेरिएंट की कीमत 8.51 लाख रुपये है।

फीचर अपडेट 

S और S प्लस में जोड़े हैं नए फीचर 

हुंडई एक्सटर के S प्लस पेट्रोल वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, एक रियर कैमरा, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है। इसके अलावा रियर AC वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs के साथ अपडेट किया गया है। S वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, ESC, VSM, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डुअल-टोन स्टील व्हील और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। S एक्जीक्यूटिव और S प्लस एक्जीक्यूटिव वेरिएंट में ड्यूल-सिलेंडर CNG तकनीक पेश की है।

हुंडई ऑरा 

ऑरा में मिलेंगे ये फीचर 

अपडेटेड ऑरा के नए कॉर्पोरेट वेरिएंट में 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील, LED DRL, एक रियर विंग स्पॉइलर, 6.75-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर AC वेंट, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और विशेष कॉर्पोरेट लोगो मिलता है। ऑरा कॉर्पोरेट वेरिएंट की कीमतें पेट्रोल के लिए 7.48 लाख और Hy-CNG डुओ के लिए 8.47 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।