हुंडई भारत में इस साल उतार सकती है ये नई गाड़ियां
क्या है खबर?
साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में जबरदस्त गाड़ियों की बिक्री करने के लिए जानी जाती है। इस समय यह कंपनी देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है।
हाल ही में हुंडई ने अपनी क्रेटा को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया है। खबर है कि अब कंपनी अपने लाइनअप का विस्तार करने वाली है और जल्द ही देश में कुछ नए मॉडल बिक्री के लिए उतार सकती है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये
पिछले साल दिसंबर में हुंडई ने अपनी नई जनरेशन की हुंडई टक्सन से पर्दा उठा दिया है। इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं।
इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।
#2
नई हुंडई अल्काजार: अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी अल्काजार के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे माना जा रहा है कि इस जगह बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) दिया जा सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) दिया जा सकता है।
#3
हुंडई क्रेटा EV: अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्रेटा EV लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें फेसलिफ्ट क्रेटा के समान बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक होगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल मिलेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 45kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।
#4
हुंडई क्रेटा N-लाइन: अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बाद कंपनी अपनी इस गाड़ी को नए N-लाइन वर्जन में लॉन्च करने वाली है। क्रेटा N-लाइन में ग्लोस ब्लैक और फॉक्स-ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स के साथ N-लाइन विशिष्ट फ्रंट बंपर, ग्रिल और फ्रंट चिन में मामूली बदलाव मिलेंगे।
साथ ही आकर्षक अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट, किनारों पर N-लाइन बैज और रियर बंपर में स्टाइलिंग ट्विक्स भी मिलेंगे। अंदर एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, N-लाइन गियर लीवर होगा और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल के साथ 3 इंजन विकल्प मिलेंगे।
पोल