हुंडई 36 डीलरशिप पर लगाएगी फास्ट चार्जर, शेल के साथ किया करार
कार निर्माता हुंडई भारत में अपने 36 डीलरशिप पर फास्ट चार्जर स्थापित करेगी। इसके लिए हुंडई मोटर इंडिया ने शेल इंडिया के साथ करार किया है। इसके तहत 60 किलोवाट के फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना है। वर्तमान में कंपनी के 45 शहरों में 72 इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप हैं। बता दें, हुंडई के भारतीय लाइनअप में 2 इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक-5 उपलब्ध हैं।
साझेदारी को लेकर कंपनी ने ये दिया बयान
इसको लेकर हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO उनसू किम ने कहा, "इस तरह की साझेदारी कार्बन तटस्थता के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए जरूरी है।" वहीं शेल इंडिया के निदेशक संजय वर्की ने कहा है कि हुंडई के साथ साझेदारी का उद्देश्य सुरक्षित, विश्वसनीय और निर्बाध चार्जिंग अनुभव के लिए आसान पहुंच और बेहतर उपलब्धता की पेशकश करके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना है।