
हुंडई ने वित्त वर्ष 2025 में बेची 7.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां, फायदा हुआ या नुकसान
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसे कुल (घरेलू और निर्यात) बिक्री में सालाना 2.03 फीसदी का नुकसान हुआ है।
यह वित्त वर्ष 2024 में बिकीं 7.77 लाख से घटकर 7.62 लाख रह गई है।
इसके बावजूद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने मारुति सुजुकी (22.34 लाख बिक्री) के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है।
मासिक बिक्री
मार्च में कैसी रही हुंडई की बिक्री?
हुंडई की वित्त वर्ष 2025 में घरेलू बिक्री देखें तो यह 5.98 लाख रही, जो वित्त वर्ष 2024 में बेची गई 6.14 लाख से 2.61 प्रतिशत कम है। इस दौरान निर्यात लगभग समान 1.63 लाख रहा है।
दूसरी तरफ हुंडई ने मार्च में कुल (घरेलू और निर्यात) 67,320 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 65,601 से 2.62 प्रतिशत अधिक है।
इसमें से घरेलू बाजार में 51,820 गाड़ियां बेची गईं, जबकि निर्यात 15,500 रहा है।
हुंडई क्रेटा
बिक्री में इस मॉडल का रहा सबसे ज्यादा योगदान
कंपनी ने बिक्री में सबसे बड़ा योगदान हुंडई क्रेटा का बताया है, जो उसका सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है। इस गाड़ी को पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 52,898 खरीदार मिले हैं।
कार निर्माता का दावा है कि इस अवधि के दौरान क्रेटा बिक्री में SUV सेगमेंट में सबसे आगे है।
इसके अलावा, कंपनी की स्थापना के बाद से SUV की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 25 लाख और क्रेटा की 15 लाख को पार कर गई है।