हुंडई ने घरेलू बाजार में बेची 57,000 से ज्यादा गाड़ियां, SUVs ने किया मालामाल
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने जनवरी में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 67,615 गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले साल इसी महीने में 62,276 रही थी। भारतीय बाजार में कार निर्माता को 57,115 ग्राहक मिले हैं, जो जनवरी, 2023 में बिकीं 50,106 गाड़ियाें की तुलना में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक है।
बिक्री में SUVs का जलवा
हुंडई को उम्मीद है कि 2024 की शुरुआत में दर्ज की गई बिक्री की यह गति आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी। इस बिक्री में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है, जिसमें कंपनी हुंडई क्रेटा, अल्काजार, हुंडई एक्सटर जैसे मॉडल बेचती है। क्रेटा पिछले कुछ सालों में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है।पिछले दिनों लॉन्च की गई अपडेटेड क्रेटा ने अब तक लगभग 50,000 बुकिंग हासिल कर ली है।
पिछले साल बिकीं 6 लाख से ज्यादा गाड़ियां
पिछले साल दिसंबर के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो हुंडई ने इस दौरान घरेलू बाजार में 42,750 कार बेची हैं, जो दिसंबर, 2022 में बिकीं 38,831 से ज्यादा थीं। इस दौरान 13,700 गाड़ियों का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात भी किया गया है। 2023 में पूरे साल घरेलू बाजार में बिक्री आंकड़ा 6.02 लाख पर पहुंच गया था। यह कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी वार्षिक बिक्री रही थी।