हुंडई ने पिछले महीने भारत में बेची 50,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए कैसा रहा निर्यात
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने आज (1 मार्च) फरवरी में अपनी कार बिक्री के आंकड़े घोषित किए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 50,201 गाड़ियां बेचीं, जो 2023 के इसी महीने में बिकीं 47,001 की तुलना में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत अधिक है।
इसके साथ ही कार निर्माता ने पिछले महीने अपने तमिलनाडु स्थित प्लांट से अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 10,300 गाड़ियों का निर्यात किया है।
हुंडई क्रेटा
क्रेटा ने दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री
कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा भागीदारी पिछले महीने लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की रही है। इस मॉडल की बिक्री 15,276 रही है।
हुंडई का दावा है कि यह हुंडई क्रेटा की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही है। इतना ही नहीं, 2015 में लॉन्च के बाद से क्रेटा ने पिछले महीने बिक्री में 10 लाख का आंकड़ा पार किया था।
नए लुक और फीचर से लैस क्रेटा की कीमत 10-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
जनवरी की बिक्री
ऐसी रही है जनवरी की बिक्री
जनवरी में बिक्री आंकड़े देखें तो दिग्गज कार निर्माता ने अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की थी। इस दौरान कंपनी ने भारतीय बाजार में 57,115 गाड़ियां बेची थीं। यह जनवरी, 2023 में बिकीं 50,106 गाड़ियाें की तुलना में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 67,615 रही थी, जो पिछले साल इसी महीने की 62,276 बिक्री की तुलना में ज्यादा थी।