
हुंडई ने पिछले महीने भारतीय बाजार में बेची 50,000 से ज्यादा कारें, निर्यात भी बढ़ा
क्या है खबर?
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने मंगलवार को जुलाई के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस दौरान कुल (घरेलू और निर्यात) 66,701 यूनिट बिक्री की है, जो पिछले साल इसी अवधि में 63,851 की तुलना में सालाना आधार पर 4.46 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले महीने की कुल बिक्री में 50,701 यूनिट कारें भारतीय बाजार में बिकी हैं, जबकि 16,000 यूनिट का निर्यात हुआ था।
बिक्री में वृद्धि
घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली बढ़त
कंपनी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली बढ़त दर्ज हुई है। जुलाई, 2022 में कार निर्माता ने 50,500 यूनिट्स की बिक्री हासिल की थी।
यह सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की बढ़त है, जबकि पिछले साल इसी महीने निर्यात हुई 13,351 की तुलना में इस साल 19.84 प्रतिशत बढ़त दर्ज हुई है।
बता दें, कंपनी केरल में ओणम से शुरू होने वाले आगामी त्योहारी सीजन में अधिक बिक्री हासिल करने की तैयारी कर रही है।