हुंडई की बिक्री में जून में आया इजाफा, देश में बेचीं 50,000 गाड़ियां
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने जून महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी के लिए पिछला महीना अच्छा रहा। सालाना आधार पर हुंडई की कुल बिक्री में 5.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 50,001 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है। वहीं निर्यात में भी हुंडई को फायदा हुआ है। जून, 2023 में हुंडई ने 15,600 गाड़ियों को निर्यात किया है। आइये इस बारे में जानते हैं।
जून में कैसी रही हुंडई की बिक्री?
पिछले महीने हुंडई ने निर्यात सहित कुल 65,601 गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गई 62,351 यूनिट्स की तुलना में 5.29 प्रतिशत अधिक है। हुंडई ने जून में भारतीय बाजार में 50,001 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 49,001 यूनिट्स का था। वहीं पिछले महीने हुंडई ने 15,600 यूनिट्स को निर्यात किया है, जो पिछले साल की तुलना में 2,250 यूनिट्स अधिक है।
मासिक आधार पर भी हुआ है कंपनी को फायदा
मासिक आधार पर भी कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है। मई, 2023 में कंपनी ने कुल 59,601 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने देश में 48,601 यूनिट्स की बिक्री की थी और 11,000 यूनिट्स निर्यात भी किया था। इस तरह मासिक आधार में कंपनी को फायदा हुआ है। बता दें कि हुंडई क्रेटा और वेन्यू को देश में काफी पसंद किया जाता है और इनकी जबरदस्त बिक्री के कारण ही हुंडई की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
जल्द ही एक नई गाड़ी लॉन्च करेगी हुंडई
हुंडई भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसे EX, EX(O), S, S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स में उतारा जाएगा। इसमें 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी कीमत करीब 6.5 लाख रुपये से शुरू होगी।
1996 में भारत आई थी हुंडई
हुंडई मोटर कंपनी एक दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय सियोल में स्थित है। कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी। हुंडई ने 1996 में भारत में प्रवेश किया और 1998 में देश में अपनी पहली गाड़ी सैंट्रो लॉन्च की। वर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई वरना, वेन्यू, क्रेटा और अल्काजार, i10 और i20 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। इनके अलावा कंपनी की आयोनिक-5 और कोना इलेक्ट्रिक भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।