हुंडई को फरवरी की बिक्री में लगा झटका, जानिए कितनी आई गिरावट
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने फरवरी के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कार निर्माता ने कुल (घरेलू और निर्यात) 58,727 गाड़ियां बेची हैं।
यह आंकड़ा फरवरी, 2024 में बेची गई 60,501 गाड़ियों की तुलना में 2.93 फीसदी की गिरावट को दर्शाती है।
घरेलू बिक्री 47,727 रही, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 50,201 गाड़ियों से सालाना 4.93 फीसदी कम हैं, जबकि निर्यात (10,300) से 6.8 फीसदी बढ़कर 11,000 हो गया।
मासिक बिक्री
मासिक आधार पर भी बिक्री में गिरावट
जनवरी में बिक्री देखें तो इस दौरान कार निर्माता ने 2025 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए कुल (घरेलू और निर्यात) 65,603 गाड़ियां बेची हैं।
इनमें से घरेलू बाजार में 54,003 कारों की बिक्री हुई, जो पिछले महीने (47,727) की तुलना में मासिक आधार पर 11.62 फीसदी कम है।
बिक्री के लिहाज से पिछला महिना घरेलू की तुलना में विदेशी बाजारों में कंपनी के लिए ज्यादा फायदेमंद रहा है, जो भारत को उसके प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
हिस्सेदारी
इन मॉडल्स की बिक्री में हिस्सेदारी
दक्षिण कोरियाई कंपनी के पास हैचबैक, सेडान और SUV सहित विभिन्न सेगमेंट की कारों का विस्तृत पोर्टफोलियो है।
छोटी गाड़ियों में ग्रैंड i10 निओस, हुंडई i20, ऑरा और वरना जैसे लोकप्रिय मॉडल्स अपनी सुविधाओं के कारण खरीदारों को आकर्षित किया है।
बिक्री में सबसे बड़ी भूमिका SUVs की रही है, जिसमें हुंडई क्रेटा समेत एक्सटर, वेन्यू और अल्काजार जैसे मॉडल्स ने अपने स्टाइलिश डिजाइन, तकनीक से भरपूर केबिन और मजबूत प्रदर्शन की बदौलत अपने सेगमेंट में दबदबा बनाए रखा है।