Page Loader
हुंडई की अपकमिंग SUV होगी एक्सटर, टाटा पंच को देगी टक्कर 
हुंडई एक्सटर एक सब-कॉम्पैक्ट SUV हाेगी (तस्वीर:ट्विटर@testcoches)

हुंडई की अपकमिंग SUV होगी एक्सटर, टाटा पंच को देगी टक्कर 

Apr 14, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग SUV एक्सटर के नाम की घोषणा की है। यह कंपनी की एक सब-कॉम्पैक्ट SUV होगी। इस सेगमेंट में यह कार टाटा पंच और सिट्रॉन C3 से मुकाबला करेगी। नई SUV कंपनी लाइनअप में हुंडई वेन्यू के नीचे होगी। एक्सटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसमें एक्सटीरियर डिजाइन नजर आया था। कंपनी के CEO तरुण गर्ग ने कहा, "हमें उम्मीद है यह हमारी SUV की बिक्री को और बढ़ावा देगी।"

इंजन 

ग्रैंड i10 निओस जैसा मिल सकता है इंजन 

एक्सटर में ग्रैंड i10 निओस का 1.2-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक विकल्प मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसमें IMT का विकल्प भी दे सकती है। हुंडई मोटर की इस SUV को अन्य मॉडल्स की तरह कनेक्टेड टेक, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, LED लाइटिंग के अलावा नए फीचर से लैस किया जाएगा। इसे आगामी महीनों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख (एक्स शोरूम) के आसपास होनी चाहिए।