हुंडई की पोनी कूपे की 50 साल बाद नए अवतार में हुई वापसी
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी बहुचर्चित पोनी कूपे के रीमेक से पर्दा उठाया है। पोनी कूपे एक 2-डोर, रियर-व्हील ड्राइव लिफ्ट-बैक कॉन्सेप्ट था, जो करीब 50 साल बाद अब 5-डोर पोनी के रूप में उतारा गया है। हुंडई ने पोनी कूपे कॉन्सेप्ट को इलेक्ट्रिक कार के लिए शुरू किया है। इसे प्रसिद्ध ऑटोमोटिव डिजाइनर जियोर्जेटो गिउजिरो ने नए रूप में डिजाइन किया है। रीबॉर्न पोनी कॉन्सेप्ट को 20 मई को लोगों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा।
पोनी कूपे को लेकर कंपनी ने कही ये बात
हुंडई मोटर ग्रुप के अध्यक्ष ल्यूक डोनकरवोल्के ने कहा, "इस अद्वितीय वाहन की बहाली हुंडई के इतिहास में एक मील का पत्थर है। यह हमारी शुरुआत और भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है।" उन्होंने कहा, "यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत के रूप में कार्य करेगा। यह वास्तव में उस मोबाइल रिले बैटन का प्रतीक है, जिसे हम कंपनी के अतीत से भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।"
इस खबर को शेयर करें