
हुंडई ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बेची क्रेटा, जानिए मॉडलवार बिक्री आंकड़े
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी पिछले महीने घरेलू बाजार में 49,151 कार बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही। अब कंपनी ने मॉडलवार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
मई में हुंडई क्रेटा 14,662 बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इसकी बिक्री में पिछले साल मई की तुलना में मामूली 1 फीसदी (14,449) बढ़ोतरी हुई है।
9,327 बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू दूसरे पायदान पर रही। जो पिछले साल (10,213) से 9 फीसदी कम है।
गिरावट
ग्रैंड i10 निओस की बिक्री में आई गिरावट
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान देने के मामले में हुंडई एक्सटर तीसरे पायदान पर रही है, जिसे पिछले महीने 7,697 खरीदार मिले हैं।
इसके साथ ही एंट्री-लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 निओस कंपनी का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
हालांकि, इसकी बिक्री सालाना आधार पर मई, 2023 की बिक्री 6,385 से सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 5,328 रह गई।
इसके अलावा हुंडई i20 पांचवें पायदान पर रही है, जिसकी 5,169 गाड़ियां बिकीं।
हुंडई कोना EV
एक भी नहीं बिकी कोना EV
पिछले महीने 4,433 बिक्री के साथ हुंडई ऑरा छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जबकि हुंडई वरना 1,381 बिक्री दर्ज करते हुए 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है।
इसी प्रकार अल्काजार (944), टक्सन (168) और आयोनिक-5 (42) कंपनी की बिक्री में 8वें, 9वे और 10वें पायदान पर रही है।
पिछले महीने कोना EV की एक भी गाड़ी नहीं बिकी है। मई में क्रेटा को छोड़कर बाकी सभी की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट आई है।