
हुंडई की ये कारें हुई सस्ती, मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
क्या है खबर?
कई सारी कारों की बढ़ती हुई कीमतों के बीच हुंडई ने अपनी कारों पर ग्राहकों के लिये आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है।
हुंडई सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10-निऑस और कोना इलेक्ट्रिक कारों पर ग्राहकों को शानदार छूट का लाभ मिल रहा है। डिस्काउंट ऑफर्स का यह लाभ इस महीने के अंत से मिलना शुरु हो जाएगा।
यह ऑफर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर दिया जा रहा है।
पहली कार
हुंडई सैंट्रो: नई कीमत 4.73 लाख रुपये
हुंडई सैंट्रो पर 40,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
कार को मिनिमिलिस्ट डिजाइन के साथ ब्लैक ऑउट होरिज़ॉन्टल स्लाट ग्रिल, हाइलोजन हेडलैंप और 14 इंच के व्हील्स के साथ पेश किया जा रहा है। कार का केबिन पांच सीट, डुअल एयर बैग्स और 7.0 इंच के टचस्क्रीन पैनल से तैयार किया गया है।
इसमें 1.1 लीटर का इंजन है जो 68 हॉर्स पावर से 99Nm का टार्क जनरेट करता है।
दूसरी कार
हुंडई ग्रैंड i10 निऑस: नई कीमत 5.23 लाख रुपये
ग्रैंड i10-निऑस पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ 50,000 रूपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसे मस्कुलर बोनट, रुफ रेल्स और अडजेस्टबल हेडलाइट के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन लुक दिया गया है।
इसके इंटीरियर को फाइव सीटर केबिन, पावर स्टेयरिंग व्हील और 8.0 इंच के टचस्क्रीन पैनल से तैयार किया गया है।
इसमें 1.2 लीटर का 74 हॉर्स पावर/190Nm क्षमता का डीजल इंजन और 1.0 लीटर का 99 हॉर्स पावर/172Nm टार्क क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
तीसरी कार
हुंडई ऑरा: नई कीमत 5.97 रुपये
इस पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट ऑफर के साथ 50,000 रुपये का डिस्काउंट है।
इसके एक्सटीरियर में ब्लैक आउट ग्रिल, स्लोपिंग रूफ लाइन और 15 इंच के एलॉय व्हील मौजूद हैं। इसके इंटीरियर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्रे, रियर व्यू कैमरा और 8.0 इंच टचस्क्रीन पैनल उपलब्ध है।
इसमें 72 हॉर्सपावर का 1.2 लीटर डीजल मोटर इंजन, 82 हॉर्सपावर का 1.2 लीटर पेट्रोल मिल इंजन और 99 हॉर्सपावर का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट इंजन का ऑप्शन मिल रहा है।
चौथी कार
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: नई कीमत 23.77 लाख रूपये
हुंडई की इस कार पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।
इसका एक्सटीरियर क्लोस्ड ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट, रुफ रेल्स और ब्लैक व्हील कैडलिंग से लैस है।
इंटीरियर में फाइव सीटर केबिन में सनरुफ, छह एयर बैग्स और 7.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल है।
पावर के लिये इसमें 39.2 किलोवॉट का 134 हॉर्सपावर बैट्री इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, यह फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर की दूरी तय करती है।