हुंडई भी चार्जिंग नेटवर्क के लिए टेस्ला से मिला सकती है हाथ, जानिए क्या कहा
कार निर्माता हुंडई अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए टेस्ला के चार्जिंग नेटवर्क को अपनाने पर विचार कर रही है। इन्वेस्टोपेडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई के CEO और अध्यक्ष जेहून चांग ने संकेत दिया है कि अगर यह ग्राहकों के हित में हुआ तो कंपनी टेस्ला के चार्जिंग स्टैंडर्ड को अपनाने वाले वाहन निर्माताओं के गठबंधन में शामिल हो सकती है। बता दें, इससे पहले फोर्ड मोटर्स और जनरल मोटर्स एलन मस्क की कंपनी से हाथ मिला चुकी हैं।
कंपनी अपनी कारों में उपयोगी होने पर ही आगे बढ़ाएगी कदम
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई की आयोनिक 5 सहित अन्य नई इलेक्ट्रिक कारें टेस्ला की तुलना में अधिक वोल्टेज पर काम करती हैं। ऐसे में ये टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क पर उतनी जल्दी चार्ज नहीं हो सकती हैं। इसको लेकर हुंडई ने कहा है कि वह साझेदारी से पहले यह देखना चाहती है कि क्या टेस्ला तेज चार्जिंग विकल्प उपलब्ध करा सकती है या नहीं। बता दें, अमेरिका में सुपरचार्जर्स नेटवर्क में टेस्ला की 60 फीसदी हिस्सेदारी है।