हुंडई ने लॉन्च किया एक्स्प्लोरर्स एडवेंचर का चौथा सीजन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी SUV मालिकों की ड्राइव का चौथा सीजन 'हुंडई एक्स्प्लोरर्स एडवेंचर' लॉन्च किया है।
इसके माध्यम से प्रतिभागियों को हुंडई SUVs की रोमांचक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के साथ देश के विभिन्न इलाकों की देखने का मौका दिया जाएगा।
अभी तक आयोजित हुए 3 सीजन में 14 क्यूरेटेड ड्राइव की सीरीज के माध्यम से 250 से अधिक हुंडई SUV मालिक परिवारों और 650 से अधिक लोगों ने रोमांचक ड्राइव का अनुभव हासिल किया है।
ड्राइविंग मार्ग
इन इलाकों में जाएंगे प्रतिभागी
सीजन 4 के बारे में बोलते हुए हुंडई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए रोमांचित हैं।"
हुंडई एक्स्प्लोरर्स एडवेंचर में भाग लेने के लिए हुंडई SUV मालिक https://hyundaiexplorers.com/register पर जा ड्राइव के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
हुंडई एक्स्प्लोरर्स एडवेंचर का सीजन 4 जिम कॉर्बेट, ग्वालियर, आगरा, गुलमर्ग, नासिक, चेरापूंजी, पेंच, चिक्कमंगलुरु, मुन्नार, नारकंडा, मनाली, लेह और कई अन्य स्थानों को कवर करेगा।
पोर्टफोलियो
पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये SUV मॉडल
हुंडई के भारतीय पोर्टफोलियो में 7 SUV मॉडल- हुंडई क्रेटा, क्रेटा N-लाइन, वेन्यू, वेन्यू N-लाइन, एक्सटर, अल्काजार और टक्सन शामिल हैं।
इनमें से 3 SUV- क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स शामिल है। पिछले महीने क्रेटा (15,447) सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 SUVs में तीसरे पायदान पर रही है।
इसी प्रकार हुंडई वेन्यू (9,120) अप्रैल में 7वें नंबर पर रही है, जबकि हुंडई एक्सटर (7,756) बिक्री सूची में नौंवे पायदान पर रही है।