
भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई कोना फेसलिफ्ट, इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लाने वाली है।
वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट भी करेगी।
आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
लुक
कैसा होगा इलेक्ट्रिक कोना फेसलिफ्ट का डिजाइन?
अपकमिंग हुंडई कोना EV फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसका एक्सटीरियर डिजाइन होगा। इसमें नई हेडलाइट्स और फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है।
इसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए डिजाइन के बंपर और एक सोनिक ब्लू पेंटवर्क दिया जा सकता है।
दमदार लुक प्रदान करने के लिए कार में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और P जीरो परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 19-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स भी शामिल किये गए हैं।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह इलेक्ट्रिक SUV दो पावरट्रेन के विकल्पों में उपलब्ध है। पहला इसमें 39.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है।
वहीं, दूसरा इसमें 64kWh का बैटरी पैक और 204PS इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। वर्तमान में भारतीय बाजार में यह कार 39.2kWh के बैटरी पैक के साथ आती है।
टाटा नेक्सन EV मैक्स को टक्कर देने के लिए कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ ला सकती है।
फीचर्स
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा।
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, नए फीचर्स के तौर पर इसमें वॉइस कमांड तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी इलेक्ट्रिक कोना फेसलिफ्ट की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
कोना इलेक्ट्रिक
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना भारतीय बाजार में उपलब्ध कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है।
हाल ही में कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल को दो नए रंगों- फैरी रेड और फैंटम ग्रे के विकल्प में लॉन्च किया था।
बता दें 2020 में फेसलिफ्टेड कोना इलेक्ट्रिक को वैश्विक स्तर पर पेश किया था। अब इसी मॉडल को भारत में लाया जा रहा है।
फिलहाल कंपनी अपनी टक्सन SUV को 10 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।