
हुंडई नई क्रॉसओवर की कर रही टेस्टिंग, मॉडल का खुलासा नहीं
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी एक नई क्रॉसओवर की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है। यह गाड़ी साइड से किआ सोल का हुंडई वर्जन की तरह दिखती है, लेकिन इसमें हैचबैक की तरह ढलान वाला बोनट है। इसके पहियों पर बैज में हुंडई का लोगो है और केबिन में सीटों पर i20 की ब्रांडिंग है, जिससे पता चलता है कि यह अगली जनरेशन की हुंडई i20 हो सकती है।
संभावना
i20 का SUV वर्जन भी होने की संभावना
हुंडई i20 एक स्लीक और एयरोडायनामिक प्रीमियम हैचबैक है, जबकि टेस्ट म्यूल में एक बॉक्सी सिल्हूट है, जिसमें शार्प और एज वाले दरवाजे और क्रॉसओवर की तरह व्हील आर्च क्लैडिंग है। ऐसे में संभावना यह भी लगाई जा रही है कि कार निर्माता i20 हैचबैक को SUV बना रही है, जो इसकी बिक्री बढ़ाने की रण्नीति हो सकती है। इसके अलावा यह हुंडई की आने वाली i20 पर आधारित इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का प्रोटोटाइप हो सकता है, जिसका कोडनेम BJ1 है।
बेयोन
हो सकती है भारत-स्पेक बेयोन
यह टेस्ट म्यूल बेयोन SUV का भारत-स्पेक वर्जन भी हो सकता है, जो i20 हैचबैक पर आधारित है। इसे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की टक्कर में 2026 के अंत तक या 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई बेयोन एशियाई, अफ्रीकी और यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें कंपनी का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।