हुंडई बना रही भारत में नई SUV सीरीज लाने की योजना, जानिए कब देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में नई SUV की एक सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रही है। ताकि, तेजी से बढ़ती भारतीय कार निर्माता कंपनियों से मुकाबला करते हुए बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सके। सूत्रों के अनुसार, SUV का रोलआउट अगले साल की शुरुआत में अपने पहले भारत-निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन के साथ शुरू होगा। इसके बाद कार निर्माता 2026 में कम से कम 2 पेट्रोल-संचालित मॉडल और लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
बिक्री में केवल मारुति से पीछे
चीन में कम हो रही उपस्थिति और दक्षिण कोरिया के घरेलू बाजार की बिक्री में गिरावट को देखते हुए हुंडई के लिए दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी रणनीति को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। भारतीय बाजार में हुंडई बिक्री में केवल मारुति सुजुकी से पीछे है। हालांकि, तेजी से बदलते प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई SUVs के साथ इसकी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है।
4 साल में घटी बाजार हिस्सेदारी
हुंडई की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी 4 साल पहले 17.5 प्रतिशत थी, जो घटकर 14.6 प्रतिशत हो गई है, जबकि टाटा की हिस्सेदारी लगभग 3 गुना बढ़कर 14 प्रतिशत और टोयोटा की 4 से बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है। कंसल्टेंसी अवैंटम के मैनेजिंग पार्टनर वीजी रामकृष्णन ने कहा, ''हुंडई मुश्किल स्थिति में है। इसका ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि बाजार हिस्सेदारी कैसे बरकरार रखी जाए और ऐसा करने का एकमात्र तरीका तेजी से उत्पाद पेश करना है।"