हुंडई ला रही वेन्यू का नया वेरिएंट, मिलेगा केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के एक साल बाद इसका एक नया E (O) वेरिंएट पेश करने की तैयारी में है। हुंडई वेन्यू नए वेरिएंट में बेस वेरिएंट की तुलना में रूफ रैक, शार्क फिन एंटीना सहित कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिल सकते हैं। टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट के मुताबिक, गाड़ी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83ps की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गिरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
वेन्यू E (O) इन फीचर्स से होगी लैस
नए वेन्यू E (O) वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट और ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। साथ ही रियर पावर विंडो, ORVMs, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिफॉगर की सुविधा मिलेगी। इसे करीब 8.20 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।