हुंडई आयोनिक-9 अगले साल ऑटो एक्सपो में होगी प्रदर्शित, जानिए क्या है इसमें खास
हुंडई मोटर कंपनी अपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-9 को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इसे 17 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी शो (ऑटो एक्सपो) में प्रदर्शित किया जाएगा। हुंडई आयोनिक-9 से हाल ही में लॉस एंजेलिस ऑटो शो 2024 में पर्दा उठाया गया था। 3 पंक्ति वाली इस नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV की बिक्री सबसे पहले 2025 की पहली छमाही में दक्षिण कोरिया और अमेरिका में शुरू होगी।
ऐसा है आयोनिक-9 का एक्सटीरियर
आयोनिक-9 की बात करें तो यह 5,060mm की लंबाई के साथ हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है, जो किआ EV9 से 45mm लंबी है। इसमें गोल कोनों के साथ एक एंगुलर डिजाइन है, जिसमें एक सीधा टेलगेट दिया है। इसके हेडलैंप और टेललैंप में आयोनिक-5 जैसे हुंडई के पैरामीट्रिक पिक्सेल इंसर्ट नजर आते हैं। लेटेस्ट कार में 20 और 21-इंच के विकल्पों के साथ मानक 19-इंच के पहियों के अलावा 16 बाहरी और 7 आंतरिक शेड विकल्प दिए हैं।
दमदार फीचर्स से लैस है इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ पहली 2 पंक्तियों में मसाज फंक्शन वाली सीट्स और दूसरी पंक्ति घूम सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, घुमने वाली 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इलेक्ट्रिक कार में एम्बिएंट लाइटिंग, रूफ-माउंटेड AC वेंट, सभी पंक्तियों में USB-C पोर्ट और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग साउंड सिस्टम मिलेंगे। सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, कई कैमरों और सेंसर के साथ ADAS की सुविधा उपलब्ध होगी।
600 किलोमीटर से ज्यादा रेंज के साथ आएगी
आयोनिक-9 को पावर देने के लिए 110.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो इसे सिंगल चार्ज में 620 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। E-GMP प्लैटफॉर्म के कारण गाड़ी 350kW चार्जर से 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। यह व्हीकल-टू-लोड (V2L) सुविधा से लैस है, जो SUV का उपयोग अन्य इलेक्ट्रिकल आइटम चार्ज करने में सक्षम बनाती है। भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर रहने की उम्मीद है।